डालमियानगर (रोहतास)-सोनमाटी समाचार। एसजेएम (अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी) हिमांशु पांडेय ने डेहरी व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की तैयारी का निरीक्षण किया। व्यवहार न्यायालय परिसर के मुख्य गेट के पास मेटल डिक्टेटर वाले दरवाजे का निर्माण किया गया है। साफ-सफाई व रंग-रोगन के साथ अन्य विकास कार्य भी हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी विवेक सिंह, डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय व संघ के सचिव मिथिलेश कुमार के साथ अधिवक्ता मुनमुन पांडे, मनोज पांडेय, संतोष कुमार, वीरेंद्र सिंह, उमेश यादव आदि मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पूर्व विधायक श्यामबिहारी राम ने चेनारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेहल पहाड़ी (रोहतासगढ़) के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने पर बल दिया और इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री से अधूरे पड़े कार्यों के निर्माण कार्य को पूरा किए जाने और नए निर्माण कार्य की प्रक्रिया पूरी की जाने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर की है। श्री राम ने बताया है कि यह क्षेत्र देश का अति प्राचीन सांस्कृतिक क्षेत्र है, मगर यह समय के थपेड़े में आज देश की मुख्यधारा से छिटक हाशिए पर जा चुका है।
श्यामबिहारी राम ने बताया है कि आज भी इस पहाड़ी क्षेत्र में डिग्री कालेज नहींहै, जबकि इस पहाड़वर्ती इलाके में सौ से अधिक गांव हैं। इस कारण इस क्षेत्र की छात्राएं ही नहीं, छात्र भी उच्च शिक्षा से वंचित होते रहे हैं। पहाड़ पर रोपवे का निर्माण करने और सड़क संपर्क की अति आवश्यकता है।
(वेब रिपोर्टिंग : कमलेश मिश्र, तस्वीर : अनिल कुमार)