औरंगाबाद (सोनमाटी संवाददाता)। स्थानीय क्लब रोड स्थित पेंशनर समाज भवन मे साहित्य-कला-संस्कृति की संवाहक संस्था साहित्य कुंज द्वारा हिन्दी दिवस पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अध्यात्म के मर्मज्ञ प्रोफेसर सियाराम राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। साहित्य कुंज के संयोजक प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने समारोह के कार्यक्रमों की अध्यक्षता की और हास्य-व्यंग्य कवि अरविन्द अकेला ने संचालन किया।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर त्रिभुवननाथ सिन्हा, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, वरीय अधिवक्ता उदय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रामानुज पाण्डेय, कुमारी गोदावरी, शिवनारायण सिंह, उषा रंजन, साहित्य कुंज के अध्यक्ष देववंश सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मिश्र एवं रामनाथ सिंह ने मातृभाषा के महत्व और इससे बच्चों को महरूम नहींकरने पर बल दिया।
विचार-गोष्ठी के बाद आयोजित कवि-गोष्ठी में अजय कुमार श्रीवास्तव, राम किशोर सिंह, शैलेंद्र मिश्र शैल, अवधेश सिंह काली किन्कर, अरविंद अकेला, नागेन्द्र मिश्र केशरी, रामनाथ सिंह, जनार्दन मिश्र जलज, कालिका सिंह एवं अनुज पाठक ने अपनी-अपनी रचनाओं का पाठ कर जन-मन-रंजन किया।
इस अवसर पर हिन्दी साहित्य मे उल्लेखनीय योगदान के लिए रामकिशोर सिंह को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष एवं वरीय शिक्षक जगन्नाथ सिंह ने किया।