डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार, रोहतास के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में छात्रों के लिए एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.सुरेश चन्द्र नायक रहे। उन्होंने इस अवसर पर पुस्तकालय की महत्ता एवं अनिवार्यता पर जोर दिया एवं इसके साथ-साथ यह भी कहा कि पुस्तकें ही हमारे ज्ञान का स्त्रोत हैं और ये उम्मीद जताई कि पुस्तकालय एवं सूचना विभाग में पढने वाले छात्र यहां से पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात समाज एवं देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकों डाॅ अवधेश सिंह गौतम के द्वारा विश्वविद्यालय, विभाग एवं कोर्स के बारे में, प्रफुल्ल कुमार के द्वारा अनुशासन एवं एन्टी रैगिंग के बारे में, आलोक कुमार कश्यप के द्वारा परीक्षा एवं नैतिक मूल्यों के बारे में एवं डाॅ सन्ध्या द्विवेदी के द्वारा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत डाॅ सन्ध्या द्विवेदी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ अवधेश सिंह गौतम ने किया।
इस अवसर पर बी एल आई एस एवं एम एल आई एस के सभी छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहें।
(रिपोर्ट, तस्वीर :भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)