social media company फेसबुक एक अतिरिक्त न्यूज फीड ‘एक्सप्लोर’ लेकर आ रही है। इसमें यूजर उन पेजों का कॉन्टेंट देख सकेंगे जिन्हें वे फॉलो नहीं करते। यह इंस्टाग्राम के सर्च फील्ड की तरह होगा जिसमें यूजर उन पब्लिक अकाउंट्स के पोस्ट देख पाते हैं जिन्हें वह फॉलो नहीं करते।
पहले यह विकल्प फेसबुक के मोबाइल ऐप में उपलब्ध था, लेकिन अब यह डेस्कटॉप पर भी मौजूद होगा। डेस्कटॉप पर बाईं तरफ के साइडबार में ‘एक्सप्लोर’ नाम के सेक्शन में यह फीड मौजूद होगी। मोबाइल पर एक्स्प्लोर फीड ‘मोर’ मेन्यू में मिलती है।
इसमें आपकी रुचि के आधार पर फोटो, विडियो व स्टेटस अपडेट परोसे जाएंगे। यानी आपको परोसा जाने वाला कॉन्टेंट उसी प्रकृति का होगा, जैसी चीज़ों को आप पहले ही लाइक कर चुके है।
इसका लक्ष्य यह है कि साइट पर यूजर ज्यादा देर तक बने रहें। ऐसा होने पर फेसबुक कॉन्टेंट के बीच में यूजरों को ज्यादा ऐड परोस पाएगा। टेक क्रंच की रिपोर्ट में लिखा है कि एक्स्प्लोर फीड काफी समय से टेस्टिंग में थी।