केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 8 जुलाई 2018 को यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित करने जा रही हैं। इस परीक्षा के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) उम्मीदवारों की आयु सीमा दो साल की बढ़ोतरी करते हुए 28 साल से 30 साल कर दिया गया है ।
परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन
अधिसूचना के अनुसार परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है । अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा में 3 पेपर होते थे पहला और दूसरा पेपर 100-100 अंकों का होता था, जिसमें 50 50 प्रश्न होता था और तीसरा पेपर 150 अंको का होता था, जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाते थे। अब इस पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए तीन पेपर के बजाय दो पेपर देना होगा । दोनों ही पेपर 100 अंक का होगा । पहला पेपर को हल करने के लिए, उम्मीदवार को 1 घंटे का समय और दूसरा पेपर की अवधि 2 घंटे का हैं। पहले पेपर में 50 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे । इसमें मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रीहेंशन,जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जो और विद्यार्थियों द्वारा चुने गए विषयों पर आधारित होंगे।
आवेदन प्रक्रिया की तिथि
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने का प्रोसेस 6 मार्च 2018 से 5 अप्रैल 2018
एप्लीकेशन की फीस जमा करने की तिथि 6 अप्रैल 2018
परीक्षा तिथि 8 जुलाई 2018