
सासाराम (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। संत पॉल स्कूल, सासाराम के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं ग्रांडे फेट का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी, रोहतास राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि सहायक अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन के पश्चात उद्घाटन भाषण देते हुए मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसे आयोजन विद्यार्थियों को पुस्तकों की सीमाओं से बाहर निकलकर सोचने, समझने और नवाचार करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच ही राष्ट्र निर्माण की सशक्त नींव है। उन्होंने संत पॉल स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं व्यवहारिक ज्ञान को भी समान महत्व दे रहा है।
विशिष्ट अतिथि सहायक अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश लाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक और सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बच्चों की कल्पनाशक्ति, परिश्रम और प्रतिभा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के स्वागत सत्र में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एस. पी. वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा, नवाचार और आत्मविश्वास का विकास करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संत पॉल स्कूल भविष्य में भी छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए ऐसे मंच उपलब्ध कराता रहेगा।
इसके पश्चात ट्रस्टी राहुल वर्मा ने भी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने किया। विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, आयोजन से जुड़े सदस्यों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं संस्थापक सचिव वीणा वर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और टीमवर्क की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
इस अवसर पर लायंस क्लब सासाराम के सचिव अभिषेक कुमार राय, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार प्रिय, डॉ. राजेश तिवारी, अक्षय कुमार, रजनीश कुमार वर्मा, अधिवक्ता मनोज सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट की आकर्षक कलाकृतियां एवं ग्रांडे फेट के विविध स्टॉल सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। प्रेरणादायी और उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






