डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। रोहतास जिले के पीपीसीएम विद्यालय आमझोर की छात्रा एवं आटो चालक की पुत्री अंजली कुमारी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में बिहार के टॉप 10 में स्थान हासिल की है।अंजली ने ना सिर्फ अपने गांव बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। अंजली कुमारी को बिहार टॉप 10 में नौंवा स्थान मिला है और जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है। अंजली के पिता इन्द्रपुरी थाना के सुजानपुर निवासी जयप्रकाश आटो चला कर परिवार चलाते हैं। अपनी बेटी के सफलता पर पूरा परिवार एवं उस गाँव के लोग गौरवान्वित है।
करगहर प्रखंड के उच्च विद्यालय महोली की छात्रा रोशनी कुमारी एवं उदासी हरिचरण प्लस टू विद्यालय अररुआ की छात्रा सोनाली कुमारी ने मेट्रिक बोर्ड की परीक्षा में478 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह छात्राएं आगे पढ़कर आईएएस अधिकारी बन देश सेवा करना चाहती है। उनकी इस सफलता से माता-पिता एवं स्वजन समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है। लोग उसे बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं।
स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय डालमियानगर में शिक्षा ग्रहण कर रही रेलवे कॉलोनी निवासी निशा कुमारी ने पूरे रोहतास जिला में तीसरे स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। डेहरी रेलवे विभाग में टेक्नीशियन में बेल्डर पद पर कार्यरत छात्रा के पिता उपेश यादव ने बताया कि निशा बचपन से ही मेघावी रही है। पढ़ने के साथ ही घर के अन्य काम में भी उसकी रुचि रहती है। उसकी मां सलमा देवी ने बताया कि उनकी बिटिया पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कामों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। निशा ने बताया कि हमारी कामयाबी के पीछे मां- पिता एवं विद्यालय के शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।