बिहार सरकार के 07 निश्चय में ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ कार्यक्रम में दूसरे स्थान पर रहा रोहतास जिला
बिहार सरकार के महात्वाकांक्षी 07 निश्चय कार्यक्रम के प्रथम निश्चय “आर्थिक हल, युवाओं को बल” योजना में रोहतास जिले ने डंका बजाया है। माह नवम्बर में बिहार प्रदेश में रोहतास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बिहार सरकार युवाओं को सशक्त व कुशल बनाने के लिए 07 निश्चयकार्यक्रम चला रही है। शिवहर जिले के बाद प्रदेश में रोहतास दूसरे स्थान पर रहा। सरकार द्वारा जारी जिलों को प्राप्त अंक और रैंक के अनुसार शिवहर को जहां 201.2 अंक मिला है वहीं इसी नवम्बर महीने में रोहतास को 194.4 अंक प्राप्त हुआ है।
नवम्बर में आवेदकों को मिले लाभ से सम्बंधित रिपोर्ट :
(1) स्वयं सहायता भत्ता योजना (एसएचए) में 455
(2) बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) में 44
(3)कुशल युवा कार्यक्रम (केवाइपी) में 1905
योजना के आगाज से नवम्बर तक की उपलब्धि :
1) स्वयं सहायता भत्ता योजना (एसएचए) में 3104
(2) बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) में 745
(3)कुशल युवा कार्यक्रम (केवाइपी) में 14844
तीन योजनाओं में रोहतास जिले की रेटिंग इस प्रकार :
बीएससीसी में प्वाइंट- 54.1 और रैंक -02 है।
एसएचए में प्वाइंट -63.3 और रैंक-31 है।
केवाईपी में प्वाइंट -77 और रैंक-03 है।
ओवरऑल प्वाइंट- 194.4 और रैंक -02 है।
बिहार के पांच टॉप जिले :
1-शिवहर 201.2 अंक (प्रथम)
2- रोहतास 194.4 अंक ( द्वितीय)
3-नालंदा 191.6 अंक (तृतीय)
4- मुंगेर 190.3 अंक (चतुर्थ)
5-पटना 189.9 अंक (पांचवां)
क्या है आर्थिक हल-युवाओं को बल कार्यक्रम ?
बिहार सरकार ने युवाओं को कुशल आउट सशक्त बनाने के लिए इस कार्यक्रम को 15 दिसंबर 16 को प्रारंभ किया था। अपनी महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में इसे प्रथम स्थान सीएम ने दे रखा है। 15 से 25 आयु वर्ग के युवाओं को स्कील डेवलप करने के लिए 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इंटर पास बेरोजगार को एक हजार रुपए भत्ता 24 महीने तक दिया जा रहा है। इसके तहत पढाई के लिए ऋण की सुविधा मिलती है।
-आदित्य राज जैकी (दाऊदनगर, औरं गाबाद, बिहार)