डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 2023 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। इसी तरह, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 और 5 अप्रैल, 2023 के बीच होगी। हर दिन सुबह 10:30 बजे से परीक्षा शुरू होगा। अधिकांश परीक्षाएं तीन घंटे की अवधि की होंगी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होंगी, जबकि कुछ दो घंटे की अवधि की होंगी और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होंगी। करोना संक्रमण के कारण 2022 में दो पार्ट में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ली गई थी। सेमेस्टर एक और सेमेस्ट दो की परीक्षा अलग-अलग ली गई थी और दोनों के औसत अंक पर रिजल्ट दिया गया था। लेकिन इस बार सीबीएसई एकल बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। पहले यह घोषणा की गई थी कि चल रहे शैक्षणिक सत्र (2022-23) के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी। साथ ही, परीक्षाएं अब 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी।
जीएनएसयू में रैगिंग निषेध सेमिनार का आयोजन, दी गई दूर रहने की सलाह
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्वावधान में चिकित्सा शिक्षा हेतु आए नवागंतुक छात्रों एवं उनके सीनियर बैच…