सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है   Click to listen highlighted text! सोनमाटी के न्यूज पोर्टल पर आपका स्वागत है

सांस्कृतिक विरासत में भारत की अपेक्षा विपन्न है अमेरिका

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। संत पॉल सीनियर सेकेेंडरी स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में संपन्न लायंस क्लब ऑफ सासाराम ईस्ट और लायंस क्लब ऑफ सासाराम (जिला 322) के शपथग्रहण समारोह का शुभारंभ रोहतास के जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, लायंस क्लब के एसपी वर्मा (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), राहुल वर्मा, नागेन्द्र कुमार, राजीव सिंह, दीपक उड्डानी, रोहित वर्मा, डा. मेराज आलम एवं डा. दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रोहित वर्मा और डॉ. मेराज आलम ने कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता की।

लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहा मानवता की सेवा : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी पंकज दिक्षित ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब जनहित से जुड़े सामाजिक कार्यों को मूर्त रूप देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता की सेवा कर कर रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही अमेरिका आज दुनिया का सर्वाधिक आर्थिक संपन्न देश है, मगर वह सांस्कृतिक विरासत के मामले में भारत की अपेक्षा विपन्न है। अपनी सामाजिक संरचना के कारण कई मामलों में भारत दुनिया के सर्वाधिक समृद्ध देशों में से एक है।
कृत्रिम मानव अंग निशुल्क देगा निरामया हास्पीटल
लायंस क्लब जिला (322 ए) के पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी सुनील केडिया ने कहा कि रोहतास जिले में कृत्रिम मानव अंगों की जितनी जरूरत पड़ेगी, उसकी पूर्ति निरामया हास्पीटल (रांची) द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। राजीव सिंह ने लायंस क्लब के सदस्यों से यथासंभव जनहित में कार्य करने के लिए आह्वान किया।

शपथग्रहण समारोह में 39 नए सदस्यों को लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट (322 ए) गवर्नर एसपी वर्मा ने शपथ दिलाई। जबकि राहुल वर्मा ने ऑनररी मेम्बर को शपथ दिलाई। राजीव सिंह ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों को क्लब की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए उन्हें शपथ दिलाई।
इन पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाई गई शपथ
लायंस क्लब ऑफ सासाराम के जिन नए सदस्यों ने शपथ ली, उनमें रोहित वर्मा (अध्यक्ष), संजय मिश्रा (उपाध्यक्ष), राकेश रंजन (सह सचिव), गिरीश चंद्रा (कोषाध्यक्ष), दीपक वर्मा (सह कोषाध्यक्ष), गौतम कुमार (पीआरओ, डॉ दिनेश शर्मा (मेम्बरशिप चेयरमैन), अभिषेक राय (सर्विस एक्टिविटी चेयरमैन), डा. सरोज कुमार (आई फस्र्ट चेयरमैन), डा. जावेद अख्तर (आई फस्र्ट सब चेयरमैन), उमेश सर्राफ (क्वेष्ट चेयरमैन), सूरज कुमार अरोरा (क्वेष्ट सब चेयरमैन), किशोर कुमार कमल (स्वच्छ भारत अभियान चेयरमैन), अरूण कुमार तिवारी, मनोज दूबे, मार्कण्डेय प्रसाद (स्वच्छ भारत अभियान सह सचिव), संतोष कुमार, नीरज कुमार (एलसीआईएफ को-ऑर्डिनेटर), कुमार विकास प्रकाश (टाइमर), विवेक जयसवाल (ट्वीस्टर), दीपक वर्मा, संतोष कुमार, कुमार विकास, किशोर कुमार, अरूण कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार राय, नीरज कुमार, विवेक जायसवाल, राधेश्याम राय, फिरोज खान, विजय कुमार सिंह, विजित कुमार बंधुल, डा. राकेश तिवारी, मुनमुन पांडेय, रामप्रवेश तिवारी, अंजनी कुमार राय, डा. अरूण कुमार, एसपी तिवारी, अरविंद भारती, समरेंद्र कुमार, संजय कुमार एवं प्रशांत कुमार शामिल हैं।

लायंस क्लब सासाराम ईस्ट के जिन नए सदस्यों ने शपथ ली, उनमें राहुल वर्मा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स), नागेन्द्र कुमार (मेम्बरशिप चेयरमैन), आराधना वर्मा (लीडरशीप एवं क्वेष्ट चेयरमैन), तेजनारायण पटेल (अध्यक्ष), विनय कुमार (सचिव), मुमताज हुसैन (सह सचिव), शीतांशु शेखर (कोषाध्यक्ष), श्यामसुंदर जायसवाल (टाइमर) और एसपी तिवारी (सदस्य) शामिल हैं।

विश्व शांति के लिए खा गया एक मिनट का मौन

आरंभ में कार्यक्रम की शुरुआत संत पॉल सीनियर सेकेेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावनृत्य के साथ गणेश वंदना से हुई। समारोह में लायन लेडी नीलम की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का और विश्व शांति के लिए भी एक मिनट का मौन रखा गया।

(रिपोर्ट व तस्वीर : अर्जुन कुमार)

गुरू सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन

 सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूँ पाँव, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताये…दोहे से बाल विद्या मंदिर परिवार द्वारा स्थानीय मंगलम् उत्सव वाटिका में गुरू सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ईं0 नवीन सिन्हा एवं मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त प्रो. बुद्धनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने की।

समारोह में प्रो0 ( डॉ ) बुद्धनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, प्रो0 ( डॉ ) तारकेश्वर सिंह, प्रो0 मुद्रिका सिंह, काशी नाथ वर्मा, रामानंद श्रीवास्तव, कपिलमुनि, दयानंद उपाध्याय, भोलाशंकर पाठक, सूर्यराम ठाकुर, नवल किशोर प्रसाद, काशी नाथ सिंह, जयशंकर प्रसाद केशरी को अंगवस्त्र, डायरी, कलम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीयता और संप्रदायिकता में  है अंतर, समाज को जातीयता तोड़ती और संस्कृति जोड़ती है

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. बुद्धनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीयता और संप्रदायिकता में अंतर है। संप्रदायिकता, जातीयता तोड़ती है और संस्कृति जोड़ती है। श्रीशंकर काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो0 मुद्रिका सिंह, वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व एचओडी  डॉ. तारकेश्वर सिंह, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रवीण सिन्हा, राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सिप्पू, साहू समाज के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम साहू, प्रज्ञा सिन्हा, निवल किशोर प्रसाद, रामानंद श्रीवास्तव, दयानंद उपाध्याय, काशी नाथ सहाय, गोरखनाथ सिंह, विकास खत्री, शंकर कुमार ने राष्ट्रीयता, साम्प्रदायिकता तथा पंथनिरपेक्षता पर चर्चा की।

 समारोह के आरंभ में  दीवाकर कुमार ने ” रहते हैं हम गुरु शरण में शीश झुकाते हैं…” भजन प्रस्तुत किया।  मंच संचालन प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार ने किया। समारोह के पश्चात आगत अतिथियों एवं सभी सदस्यों को सामूहिक भोज भी कराय गया।

(रिपोर्ट व तस्वीर : अर्जुन कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Click to listen highlighted text!