

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि । एनिकट में जिला पतंजलि योग समिति का गुरुवार से सात दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ। जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के अनुसार प्रतिदिन योग द्वारा गठिया, साईटिका, घुटना दर्द, कमर दर्द, सर्वाइकल दर्द, बीपी, शुगर आदि जटिल रोगों को किया जाएगा। प्राणायाम करने से लाखों नाड़ियां परिशुद्ध हो जाती है। नकारात्मक चिंतन से परिवर्तन होकर सकारात्मक विचार बढ़ने लगते हैं। मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, योग शिक्षक कौशल कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रभु नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।
संयुक्त श्रम भवन में आज लगेगा रोजगार मेला

अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में शुक्रवार को संयुक्त श्रम भवन परिसर में नियोजन मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला में तकनीकी, गैर-तकनिकी, सेल्स, मार्केटिंग, निर्माण, लर्निंग फैसिलेटर व अन्य पदों पर बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। नियोजक अपने मापदंड के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के आधार पर आन स्पाट आफर लेटर दिया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल के अनुसार आवेदक अपने सभी प्रमाण पत्र के साथ एनसीएस निबंधन, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं। आवेदकों को नियोजन मेला में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की भी सुविधा मिलेगी।