चित्रगुप्त मूर्ति तैयार, समारोह 28 को / सोन महोत्सव में होंगी दाउदनगर की झांकियां / बालविद्या मंदिर में वसंत उत्सव

भाग लेंगी चित्रांश परिवार की महिलाएं भी

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। चित्रगुप्त मैदान मंदिर में चार दिवसीय प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह २५ से २८ फरवरी को होगा। 25 फरवरी को जलभरी, 26 को पूजन, 27 कोप्राण-प्रतिष्ठा और 28 फरवरी को सामूहिक भंडारा होगा। यह निर्णय डा. रागिनी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। ट्रस्टी सदस्य दयानिधि श्रीवास्तव (भरत लाल) ने बताया कि यह पहला अवसर होगा, 25 से 28 फरवरी के धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में चित्रगुप्त समाज की महिलाएं घर से बाहर निकलकर पूजा-अर्चना और भंडारा में सपरिवार भाग लेंगी। ट्रस्टी सदस्य वार्ड पार्षद बरमेश्वर नाथ उर्फ कालीबाबू ने बताया कि बनारस में निर्माणाधीन चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति अपने अंतिम फिनिशिंग-टच में है।
वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश कुमार के अनुसार, ट्रस्ट की संस्थापक और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रागिनी सिन्हा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय चित्रगुप्त समाज कल्याण ट्रस्ट का पंजीकरण हो चुका है, जिसकी पंजीकरण संख्या 03/२०२० आवंटित की गई है। इसका कार्यालय आनंद भवन परिसर से कार्य करेगा। 2 फरवरी को आनंद भवन परिसर में आयोजित बैठक में 25-28 फरवरी के कार्यक्रम के स्वरूप पर निर्णय लिया जाएगा। बताया कि वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डा. उदय कुमार सिन्हा, सनबीम स्कूल के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन सिन्हा, दयानिधि श्रीवास्तव (शंकर लाज), मिथिलेश कुमार (अनुमंडल बार), सोनमाटी मीडिया समूह के संपादक कृष्ण किसलय, वार्ड पार्षद बरमेश्वर नाथ, प्रो. रणधीर सिन्हा, अभियंता आलोक कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा कमल, भाजपा नेता श्रवणकुमार अटल, नवीनकुमार सिन्हा, कृष्णवल्लभ श्रीवास्तव विनय, विकास कुमार सिन्हा, अमित कुमार वर्मा और सुनील कुमार सिन्हा ट्रस्टी सदस्य हैं।
(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज)

दिखेंगी सोन अंचल संस्कृति की झांकियां

दाउदनगर (औरंगाबाद)/डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। सांस्कृतिक सर्जना की संवाहक संस्था सोन कला केेंद्र द्वारा 18 और 19 मार्च को आयोजित होने वाले सोन महोत्सव के अंतर्गत नगर भ्रमण झांकी के लिए संस्था के उपाध्यक्ष उपेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में झांकी बनाने वाले हस्तशिल्पकारों और संस्कृतिकर्मियों के साथ हुई बैठक में रोहतास जिला के डेहरी-आन-सोन में हो रहे सोन महोत्सव की जानकारी दी गई। बैठक में राजू भारती (भारती क्लब), चंदन कसेरा (विद्यार्थी क्लब), प्रिंस कुमार (बालक क्लब), अजय मिस्त्री (न्यू क्लब), बैजू कुमार (टीम इंडिया), चंदन कुमार (नवयुवक संघ), अशोक कुमार (अंदाज) आदि ने भाग लिया। सोन कला केेंद्र के सचिव निशांत राज ने दाउदनगर बीएड कालेज में झांकी शिल्पकारों अरुण श्रीवास्तव, संजय गांधी और शिवकुमार के साथ वार्ता कर उन्हें सोन महोत्सव के लिए प्रेरित किया।
सोन कला केेंद्र अध्यक्ष दयानिधि श्रीवास्तव के अनुसार, पहले दिन जयहिंद सिनेमाघर में अंतरजिला नृत्य प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन सुबह सोन आंचल की सांस्कृति की प्रतिनिधि करने वाली झांकियां निकलेंगी। इसके बाद स्थानीय कलाकारों की नृत्य-गायन प्रस्तुति और शाम में पुरस्कार वितरण होगा। उन्होंने बताया कि संस्था पंजीकरण की आरंभिक वैधानिक प्रक्रिया विधि परामर्शी हाईकोर्ट के अधिवक्ता पुनीत सिद्धार्थ (सिद्धार्था ला चैम्बर्स) द्वारा पूरी कर महानिरीक्षक (सोसाइटी निबंधन) कार्यालय में पेश की जा चुकी है। 15 सदस्यीय कार्यकारिणी में दयानिधि श्रीवास्तव (अध्यक्ष), जीवन प्रकाश (कार्यकारी अध्यक्ष), सुनील शरद, उपेंद्र कश्यप, अरुण शर्मा (उपाध्यक्ष), निशांत राज (सचिव), सत्येंद्र गुप्ता, प्रीति राज, सुशीलकुमार सिंह (उप सचिव), राजीव सिंह (कोषाध्यक्ष), नंदकुमार सिंह (उप कोषाध्यक्ष), उदय शंकर, डा. एसबी प्रसाद (दोनों संरक्षक प्रतिनिधि), कृष्ण किसलय (संस्थापक सलाहकार प्रतिनिधि), अमिता पांडेय (महिला सदस्य प्रतिनिधि) हैं। संरक्षकों और संस्थापक सलाहकारों, कार्यकारिणी सहित 39 सदस्यों के दस्तावेजसूचीबद्ध किए गए है।
(रिपोर्ट : निशांत राज)

उल्लास का मौसम है वसंत

सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। बाल विद्या मंदिर परिवार और प्रज्ञांश की ओर से मंगलम उत्सव वाटिका सभागार में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया गया। अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने कहा कि जीवन में आनंद-उल्लास का विशेष महत्व है। वसंत तो उल्लास का मौसम है। मीडियाकर्मियों और समाज के कमजोर वर्ग के लिए मंगलम उत्सव वाटिका बेहद खर्च भर शुल्क पर देने की घोषणा की। एस लाल ने गजल, शंभूनाथ त्रिपाठी ने फाग, सुनील कुमार साहू ने प्रेम गीत, राजेश बिहारी ने और प्रवक्ता अर्जुन कुमार नेा हास्य-व्यंग्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन अर्जुन कुमार ने किया। प्रज्ञांश की अध्यक्ष प्रज्ञा सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : अर्जुन कुमार)

Share
  • Related Posts

    जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैनाल रोड में स्थित जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक एक ही छत…

    Share

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : बीएड कालेज में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज, दाउदनगर के प्रांगण में शनिवार को रंगोली, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    जीएनएसयू और बिजनेस स्टैंडर्ड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, प्रबंधन के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा

    जीएनएसयू और बिजनेस स्टैंडर्ड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, प्रबंधन के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा

    आईसीएआर-आरसीईआर की पहल : कंवर झील की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन

    आईसीएआर-आरसीईआर की पहल : कंवर झील की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

    कृषि अनुसंधान परिसर और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, एआई और आईओटी के माध्यम से स्मार्ट खेती को मिलेगा बढ़वा

    कृषि अनुसंधान परिसर और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, एआई और आईओटी के माध्यम से स्मार्ट खेती को मिलेगा बढ़वा