सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित महायोगी पायलट बाबा धाम में स्थापित देश के चौथी सबसे बड़ी उची भगवान शिव प्रतिमा एवं सोमनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने लोगों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया। यहां दिन भर दूरदराज के क्षेत्रों से आये शिव भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। सैकड़ों कांवरियों ने भी इस मंदिर में पूजा अर्चना की। सोमवार को अहले सुबह से ही सोमनाथ मंदिर में जाने के लिए भीड़ जुटने लगी थी। पायलट बाबा धाम सासाराम कमिटी के कार्यकर्ता एवं पुलिस प्रशासन ने मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए तैनात रहे। पायलट बाबा धाम सासाराम कमिटी के तरफ से सभी शिव भक्तों के लिए बेलपतर, गंगा जल भषम अबीर गुलाल एवं गाय का दूध आदि का व्यवस्था की गई थी। दिनों भर हर हर महादेव का जयकारा गुजंता रह।
बताते चलें कि पायलट बाबा धाम सासाराम में भगवान शिव की एक सौ ग्यारह फिट ऊंची प्रतिमा है। यह देश की चौथी सबसे ऊंची शिव प्रतिमा व बिहार में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है। भगवान शिव की प्रतिमा में उनका त्रिशूल मूर्ति से भी ऊंचा है।धाम में सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया गया है।इस भव्य मंदिर में पूर्वोत्तर ज्योर्तिलिंग सोमनाथ महादेव स्थापित हैं।यह धाम अपने निर्माण काल से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा है। इस अवसर पर पायलट बाबा धाम सासाराम कमिटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह,अंगद बाबा, अतेंद्र सिंह, चन्दन कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, बब्लू सिंह, सहित अन्य कमिटी एवं भक्त लोग उपस्थित थे।