बिहार की राजनीति जाती पर नहीं विकास के आधार पर होनी चाहिए: भगवान सिंह कुशवाहा

भगवान सिंह कुशवाहा का प्रेस वार्ता डेहरी ऑन सोन

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार की राजनीति जाति आधारित नहीं बल्कि पूरी तरह से विकास के आधार पर होनी चाहिए। क्योंकि बिहार अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है, जो रुकने वाला नहीं है। अब पहले वाला बिहार नहीं बल्कि बदला हुआ बिहार लोगों के सामने है। उक्त बातें विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा ने शहर के गांधीनगर में स्थित होटल उर्वशी के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल विकास का सपना देखते हैं। जिसके कारण आज नौजवानों, किसानों एवं गरीबों का 60 फ़ीसदी विकास हुआ है। विकास का कार्य आगे भी जारी है। आज बिहार में विकास की धारा बह रही है। दलितों के विकास हेतु टोला सेवक, विकास मित्र एवं तालीमी मरकज की बहाली की गई। जिसके कारण आज दलित बस्तियों मे विकास देखने को मिलता है।

भगवान सिंह कुशवाहा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गए हैं। ये विकास के नाम पर भड़कते हैं। ये कभी विकास का मुद्दा नहीं उठाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा बैकवर्ड फॉरवर्ड की बात कर वे धर्म और जाति की आड़ में वोट बैंक की राजनीति कर समाज को बांट रहे हैं।

बिहार विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा

श्री कुशवाहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा कुशवाहा को टिकट दी गई लेकिन पीछे से हाथ हिला कर उन्हें हरा दिया गया। वही स्थिति वीआईपी पार्टी के साथ भी हुई है। कहा की लालू प्रसाद यादव केंद्र पर हमेशा उद्योगपतियों का संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं। जबकि खुद परिवार सहित मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में अंबानी परिवार द्वारा भेजे गए जेट प्लेन से शादी में शरीक होने गए।जबकि देश के किसी अन्य नेता को जेट प्लेन नहीं भेजा गया। इस पर लालू प्रसाद को स्पष्ट करना चाहिए कि उद्योगपतियों को संरक्षण कौन दे रहा है। इस मामले में राहुल गांधी धन्यवाद के पात्र हैं जो शादी में नहीं गए।

श्री कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन के किसी नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। जबकि इंडिया गठबंधन में इसकी लंबी लाइन है। श्री कुशवाहा ने वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की हत्या का घोर निंदा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं पूरी घटना को संज्ञान में लिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी आदेश दिया है कि घटना में संलिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा, जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, लालू चौधरी, जवाहर प्रसाद, कृष्ण कुमार, किरण कुशवाहा, अर्जुन केसरी, विमल सिंह,अमर कुशवाहा, जितेंद्र चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
  • Related Posts

    कृषि अनुसंधान परिसर की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, नीतियों पर की गई विस्तृत चर्चा

    पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संस्थान के निदेशक डॉ.…

    Share

    जीएनएसयू में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता।  गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में छात्र अभिमुखीकरण कार्यक्रम “आईबीएम करियर एजुकेशन प्रोग्राम- स्वास्थ्य सेवा के लिए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन” आयोजित किया…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    कृषि अनुसंधान परिसर की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, नीतियों पर की गई विस्तृत चर्चा

    कृषि अनुसंधान परिसर की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, नीतियों पर की गई विस्तृत चर्चा

    जीएनएसयू में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

    जीएनएसयू में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

    कुमार बिंदु की कविता : मेरा ज़मीर

    कुमार बिंदु की  कविता :  मेरा ज़मीर

    कविता : सावन है मुस्कान धरा का

    कविता : सावन है मुस्कान धरा का