पटना (कार्यालय प्रतिनिधि)। संगीत हो या कला, हमारे जीवन को संगठित करने और हमारे भीतर ऊर्जा भरने की अद्भुत क्षमता रखती है। संगीत हमारे भीतर उत्साह पैदा करता है, तो चित्रकला हमारे जीवन में सौंदर्य भर देती है। कहा जाता है कि संगीत कला और साहित्य मानव संस्कृति के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। और हजारों वर्षों से मानव समाज के अभिन्न अंग रहे हैं। संगीत के मुख्य लाभों में से एक इसकी भावनाओं को जगाने और ऐसा महान माहौल बनाने की क्षमता है जो हमारे मूड को प्रभावित कर सकता है। दूसरी तरफ चित्रकला हमारी आंखों में सौन्दर्य भर देती है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि संगीत से ही संसार का जन्म हुआ है संगीत संसार के कण-कण में समाया हुआ है। नदियों का कल- कल, पंछियों का कलरव, भँवरे का गुनगुन, बारिश का रिमझिम, बादलों की गड़गड़ाहट, हवाओं की सरसराहट, बिजली की कड़कड़ाहट, मां की थपकी, दादी की लोरी,पिता की गुड़राहट, हृदय की धड़कन, सांसों के श्वास पर, हर एक में संगीत समाया हुआ है। इन सारी प्राकृतिक दृश्य को यदि कला के माध्यम से देखेंगे तो अद्भुत सौन्दर्य आपको नजर आएंगे। मुझे लगता है कि जीवन में संगीत और कला को समझने के लिए एक उदाहरण यह भी हो सकता है। चित्रकला के बारे में कहा जाता है कि पेंटिंग का महत्व यह है कि यह चित्रकार की भावनाओं और विचारों को भौतिक अभिव्यक्ति प्रदान करती है। चित्रों को उनकी सुंदरता, मौन रंगों को विस्तार पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है। कम कम मैं तो ऐसा ही महसूस करता हूं क्योंकि साहित्य के साथ मुझे कला और संगीत से अत्यधिक प्रेम रहा है। कुछ ऐसी ही विशेषता आज के मुख्य अतिथि डॉ शैलजा रौला में भी देख रहा हूं, जो एक कुशल कवयित्री तो हैं ही, संगीत के प्रति समर्पित एक प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। एक तरफ उनकी, साहित्य की प्रकाशित पुस्तकें हैं,तो दूसरी तरफ कई संगीतमय मंचों का संचालन। उनके स्वर का जादू है कि उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मी, शास्त्रीय और कई प्रकार के संगीतों की प्रस्तुति भी देती रही है l कथक नृत्य में भी वे प्रवीण दिखती हैं। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को देखते हुए मुझे लगता है कि साहित्य कला और संगीत की विलक्षण प्रतिभा की धनी हैं-डॉ शैलजा रौला।
भारतीय युवा साहित्यकार परिषद के तत्वावधान में फेसबुक के अवसर साहित्यधर्मी पत्रिका के पेज पर, हेलो फेसबुक चित्रकला एवं संगीत सम्मेलन का संचालन करते हुए संयोजक सिद्धेश्वर ने उपरोक्त उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि डॉ. शैलजा रौला से सिद्धेश्वर ने संक्षिप्त भेटवार्ता लिया। उसके पश्चात डॉ. शैलज़ा ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति को लाइव किया जिसमें
“गोविंद दर्शन दियो आय” (भजन)
“तुम मिले दिल खिले”
“रात ढलती रही सासें चलती रही”
“वो जब याद आए बहुत याद आए”
“रंज की जब गुफ़्तगू होने लगी”
“आव तिहरा के दिखायी अपन गाँव भैया हो” (भोजपुरी)
“आज जाने की ज़िद न करो” आदि। इनके अलावा इस कार्यक्रम में सर्वश्री विज्ञान व्रत, संजय राय, आनंद आर्या डॉ. पूनम श्रेयसी, सिद्धेश्वर, राजेंद्र नाथ, डॉ. शैलजा रौला आदि कलाकारों की कलाकृतियां एवं राज प्रिया रानी, स्मृति गुप्ता, बीना गुप्ता आदि ने भी संगीतमय प्रस्तुति दी।
इस ऑनलाइन हेलो फेसबुक चित्रकला एवं संगीत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. शैलजा रौला ने कहा कि साहित्य, कला के संदर्भ में उनका विचार है कि साहित्य सृजन का आधार, मनोभावों को शब्दों में पिरोने के साथ- साथ निश्छलता और सत्यता के संग विचारों की भी प्रस्तुति है। लेखक इन्ही भावों के साथ आसपास की घटित परिस्थिति को आत्मसात् कर लेखनी को पाठको के समक्ष प्रस्तुत करता है। साहित्य और संगीत दोनों एक दूसरे के बिना अधूरा है। जहाँ साहित्य अंतरात्मा में ज्ञान की ज्योति जागृत करता है, वही संगीत संवेदना को जागृत करने में सहायक होता है।
प्रस्तुति : बीना गुप्ता जन संपर्क पदाधिकारी,भारतीय युवा साहित्यकार परिषद , पटना,बिहार,मोबाइल 9 2 3 4 7 6 0 3 6 5Email :[email protected]