डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से विकसित भारत 2047 विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कल शाम संपन्न हो गया।
यह इस विश्वविद्यालय का दूसरा आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित संगोष्ठी हैं जिसमें देश के 17 राज्यों के अलग अलग विश्वविद्यालय से शोधकर्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संगोष्ठी के चार सत्रों में कुल 65 शोध पत्र पढ़े गए जिसमे सेमिनार का स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम के सिंह ने बताया कि यह पॉलिसी बच्चों को हर स्तर पर मदद करेगी। अगर किसी छात्र की पढ़ाई बीच में रुक भी जाती है तो उसको भी डिग्री मिलेगा और ये सबसे अच्छी बात है।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जगदीश सिंह ने बताया कि पढ़ाई के हर क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति मददगार होगी और रोजगार के नए अवसर आयेंगे।
संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुमार आलोक ने राष्ट्रिय शिक्षा नीति के महत्व को बताया।
समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विकसित भारत के महत्त्व को बताया जिसमें महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के विकास की जानकारियों से संगोष्ठी में मौजूद सभी शोधकर्ताओं और छात्रों को अवगत किया। डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में लगातार दो सालो से आईसीएसएसआर सेमिनार कराया जा रहा है जिससे शिक्षा के स्तर में काफ़ी वृद्धि होगी।
पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष और सेमिनार के संयोजक डॉ. अमित कुमार सिंह बताया कि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हम बिहार में आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित सेमिनार कर रहे हैं और इस तरह के सेमिनार से विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं में जागरूकता बढ़ेगी ।
देश के हर कोने से जुड़े प्रतिभागी इस कार्यक्रम के साक्षी बने । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारीगण, संकाय अध्यक्ष,विभागध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी जुडे़ ।
संगोष्ठी में मंच संचालन छात्रा अपराजिता कुमारी ने किया ।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)