दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआँ गांव में इस बार माता खप्पर वाली महाकाली का दरबार पच लख्खा पंडाल में लगेगा। साउथ इंडियन प्रतिकृति पर आधारित इस बेहद खास अंदाज वाले पंडाल का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। काफी कीमती पंडाल में भव्य पूजा का फैसला नई कमिटी ने किया हैं। जिसकी अध्यक्षता राजेश तिवारी करेंगे। इससे पहले मां काली पूजा समिति का कमान ब्रजेश तिवारी के हाथ में था इनके इस्तीफे के बाद ग्रामीणों की बैठक में राजेश तिवारी को सर्वसम्मती से अध्यक्ष चुना गया। श्रीराम तिवारी को सचिव, उप सचिव मोनू तिवारी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी, व्यवस्थापक भास्कर तिवारी को बनाए गए हैं। पूजा मंत्री की जिम्मेवारी प्रतीक राज और राकेश रंजन को दी गई है। नई कमिटी के फैसले काफी हौसले वाले हैं। इस बार पूजा, पंडाल, डेकोरेशन, प्रसाद और नगर भ्रमण (जुलूस) पर पिछले बजट की तुलना में बढ़ोतरी संभव है। वैसे लगभग सात लाख रुपए खर्च किए जाने का अनुमान ब्यक्त किया गया है। बताया गया कि काफी भव्य और विशाल मूर्ति होगी, पूजा का आयोजन भी भव्य होगा, गगनचुंबी पंडाल होगा तो डेकोरेशन भी बेहद आकर्षक और अलग हट कर होगा। महानगरों, बड़े-बड़े शहरों में इस अवसर पर होने वाले आयोजनों को टक्कर देने का एक सफल प्रयास होगा। इसकी तैयारी चल रही है। इस अहम बैठक में मदन तिवारी, सोनू तिवारी, प्रतीक राज, पवन तिवारी, हरेंद्र तिवारी, संतोष तिवारी, उपेंद्र तिवारी, मिथिलेश उर्फ मित्तल तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)