डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। गत अगस्त माह में जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसाय सूरज कुमार की हत्या प्रतिस्पर्धा में की गई थी। इसका सफल उद्भेदन कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गत 22 अगस्त को बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर बाजार के आभूषण व्यवसायी सूरज कुमार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इस बीच पश्चिमी उच्च स्तरीय नहर पथ पर उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस कांड के उद्वेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सासाराम एक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त सुरेश कुमार चौरसिया ग्राम लखनु सराय थाना सासाराम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुरेश कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए साजिश के संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि स्वर्ण व्यवसाय सूरज कुमार की हत्या के लिए प्रदीप कुमार सोनी ग्राम व थाना दरीगांव द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रकम मेरे गिरोह को दिया गया था। एसपी के अनुसार सुरेश कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक सूरज कुमार का ज्वेलर्स की दुकान आलमगंज बाजार में ही प्रदीप सोनी की दुकान के बगल में है।