डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। वाणिज्य संकाय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा विषय “स्टार्टअप इको सिस्टम: नेविगेटिंग थ्रू फाइनेंशियल फंडामेंटलस” पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट विशाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर सुदीप सिंह रहे। अकादमिक डायरेक्टर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य स्टार्टअप हेतु प्रथम पंक्ति के विषय के रूप में आता है। कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर किया।
डॉ.आशुतोष ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि वर्तमान में भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम ने विश्वं में तृतीय स्थान पर अपनी पहचान स्थापित किया है एवं सतर्कता के तौर पर यह बताया कि वाणिज्य एवं वित्त की जागरूकता के अभाव में 80 प्रतिशत स्टार्टअप 5 साल के भीतर दम तोड़ दे रहे है। तत्पश्चात सीए विशाल सिंह ने स्टार्टअप इको सिस्टम पर विस्तार से बात करते हुए पूरे वक्तव्य के दौरान स्किल बेस्ड शिक्षा एवं प्रशिक्षण पर जोर दिया। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बी.कॉम एवं एम.कॉम के छात्रों हेतु स्टार्टअप का मार्ग अन्य विषयों की अपेक्षा काफी आसान हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन चित्रा राव ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मयंक कुमार राय ने किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)