डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। रोहतास जिला के डेहरी, चेनारी समेत कई जगहों पर अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। रोहतास पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के अलग- अलग लॉटरी ठिकाने पर छापेमारी की और आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ जारी है। छापेमारी में रोहतास एसपी रौशन कुमार के मौजूदगी में जारी है। रोहतास के लॉटरी कारोबारी के खिलाफ यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है। रोहतास जिले के डिहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर इलाके में भी ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक शख्स को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि इनके पास से अवैध लॉटरी टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। चेनारी स्थित एक राइस मिल पर छापामारी में रोहतास एसपी रौशन कुमार मौजूद रहे। भारी मात्रा में लॉटरी जब्त किया गया है। लॉटरी कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
आलू की वैज्ञानिक खेती से होता है अधिक उपज : डा. संदीप मौर्य
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। आलू की खेती में उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। आलू का प्रयोग मुख्य रूप से सब्जियों, चिप्स, पापड़, चाट, पकौड़ी, समोसा, डोसा, चोखा आदि…