रोहतास डीएम ने पिंक टॉयलेट के निर्माण का किया शिलान्यास

सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण के लिए डीएम उदिता सिंह, मेयर काजल कुमारी व डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने शनिवार को शिलान्यास किया।

महिलाएं खरीददारी करने के लिए ज्यादातर बाजारों में जाती हैं। ऐसे में बाजारों में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए शहर प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पिंक टॉयलेट बनाने की पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका शिलान्यास करके महिलाओं को एक नई सौगात दी है, जिसकी कई वर्षों से मांग चल रही थी। शहरी क्षेत्र में महिलाओं के लिए शौचालय की अलग व्यवस्था नहीं थी। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था।

जिले के 10 नगर निकायों में 1.50 करोड़ रुपये से 12 पिंक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम क्षेत्र में दो पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद क्षेत्र में भी दो टॉयलेट का निर्माण होगा। वहीं, बिक्रमगंज नगर पर्षद, नोखा नगर पर्षद, रोहतास नगर पंचायत, नासरीगंज नगर पंचायत, दावथ नगर पंचायत, कोचस नगर पंचायत, गोड़ारी नगर पंचायत और चेनारी नगर पंचायत में एक-एकटॉयलेट का निर्माण किया जायेगा। एक टॉयलेट पर 12.50 लाख रुपये खर्च होगा।

शिलान्यास के बाद डीएम ने बताया कि पिंक टॉयलेट का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से कराया जायेगा। इस ट्रस्ट का निर्माण 2018 में किया गया था। इस ट्रस्ट में बंदोबस्त राशि की दो प्रतिशत राशि जमा होती है। इस ट्रस्ट का अध्यक्ष जिला समाहर्ता होते हैं। वहीं, सचिव जिला खनन पदाधिकारी होते हैं। इसके अलावा जिले के सभी जनप्रतिनिधि, जिला के निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन प्रमंडल, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जीविका, जिला लेखा पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी इसके सदस्य हैं।

(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)

Share
  • Related Posts

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता । गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग मुक्त परिसर का वातावरण बनाने के उद्देश्य से एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम का…

    Share

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    बिहार की राजनीतिक स्थिति व शिक्षा क्षेत्र पर हुई चर्चा डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से कल देर शाम दिल्ली स्थित…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की शिष्टाचार भेंट

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : दो दिनों मनाया जायेगा जन्मोत्सव, साजेगा नन्दोत्सव

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : दो दिनों मनाया जायेगा जन्मोत्सव, साजेगा नन्दोत्सव

    बिहार में जलवायु संकट से निपटने पर राज्यस्तरीय परामर्श

    बिहार में जलवायु संकट से निपटने पर राज्यस्तरीय परामर्श