लुधियाना (पंजाब)-सोनमाटी समाचार। क्या एक पकौड़ेवाले पर भी इनकम टैक्स के छापे की नौबत आ सकती है? ऐसा हुआ है पंजाब के लुधियाना शहर में, जहां इनकम टैक्स छापे के दौरान पन्ना सिंह पकौड़ेवाले दुकान के मालिक को 60 लाख रुपये की रकम आयकर विभाग को देनी पड़ी है। आयकर विभाग ने लुधियाना में गिल रोड और मॉडल टाउन स्थित उनके दो आउटलेट्स (बिक्री केेंद्रों) पर दिनभर सर्वेक्षण किया और इस बात की पुख्ता जानकारी मिली कि पकौड़े की दुकान के मालिक टैक्स बचाने के लिए कागज पर इनकम कम दिखा रहे हैं। राज्य के मुख्य आयकर आयुक्त डीएस चौधरी के नेतृत्व में आयकर विभाग की टीम ने दोनों दुकानों के बही-खातों की जांच की। आयकर विभाग ने दुकान में औसत आय की जानकारी के लिए एक अधिकारी को दिनभर दुकान में बैठाया। इसके बाद बिक्री केेंद्रों (दुकानों) की सलाना अनुमानित टैक्स लायबिलिटी का हिसाब लगाया।
1952 में पन्ना सिंह ने खोली थी पकौड़े की दुकान
पकौड़े की दुकान के मौजूदा मालिक देव राज ने आयकर विभाग को 60 लाख रुपये की अघोषित आय सरेंडर करने की पुष्टि की है। आज से 65 साल पहले 1952 में पन्ना सिंह नाम के व्यक्ति ने गिल रोड में पकौड़े के दुकान खोली थी। कुछ ही सालों में पन्ना सिंह की दुकान पंजाब और पड़ोसी राज्यों में पनीर पकौड़ा और दही बड़ा की वजह से मशहूर हो गई। पन्ना सिंह पकौड़ेवाले के ग्राहकों में बड़े राजनेता, पुलिस अधिकारी, नौकरशाह, बिजनसमैन भी शामिल हैं।
(सोनमाटी इंडिया न्यूज डेस्क)