भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट, पुलिस ने जब्त की बाइक

दाउदनगर (औरंगाबाद)-विशेष प्रतिनिधि।भाजपा के दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के साथ हिंसक मारपीट करने की गई। यादव ने इस घटना में दो ग्रामीणों पर नाम-पता सहित आवेदन थाना को दिया है। अपने साथ हुई हिंसक घटना के विरोध में उन्होंने अपने समर्थक ग्रामीणों के साथ थाना के सामने कुछ देर तक धरना भी दिया। सुरेंद्र यादव ने यह आरोप भी लगाया है कि पुलिस अधिकारियों ने उनकी सूचना और फिर आवेदन के बावजूद प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई नहींकी।

शौचालय की टंकी का विवाद सुलझाने गए थे सिंदुआर
दाउदनगर प्रखंड के मखरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव सुजन पासवान एवं रौशन पासवान के बुलावे पर शौचालय की टंकी के विवाद को सुलझाने के लिए पड़ोस के गांव सिंदुआर गए थे, जिस दौरान उनके साथ मारपीट की घटना घटी। मारपीट में एक डीलर और उसका पुत्र शामिल था। सिंदुआर गांव के लाला सिंह द्वारा गली में शौचालय की टंकी बनाई जा रही है, जिसे लेकर विवाद हो गया। समस्या का हल करने के लिए सुरेन्द्र यादव को बुलाया गया था। आरोपियों ने गाली-गलौज की और हिंसक हमला किया। सुरेंद्र यादव का लिखित आरोप है कि आरोपितों ने पिस्तौल निकालने का भी प्रयास किया। घटना को देखकर आस-पास बैठी महिलाओं ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुट गए। गांववालों को देखकर आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए।

ग्रामीणों के व्यापक प्रतिरोध की चेतावनी

सुरेंद्र यादव का कहना है कि थाना पर आवेदन देने के बाद उसकी रिसीविंग नहींदिए जाने के कारण उन्हें धरना पर बैठना पड़ा। अगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार नहींकिया तो ग्रामीणों द्वारा व्यापक प्रतिरोध किया जाएगा। घटना की सूचना भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी दिया जा चुका है। सिंदुआर गांव निवासी राजेश पासवान का कहना है कि पुलिस ने उनके आवेदन को भी नहींलिया, जबकि घटना से संबंधित सूचना वह थाना को देना चाहते थे और यह बताना चाहते थे कि आरोपियों ने अपमानजनक जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

घटना की जांच कर रही है पुलिस
सुरेंद्र यादव की ओर से घटना की सूचना दाउदनगर थाना में देने के बाद पुलिस ने आरोपियों की बाइक जब्त कर ली है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा के अनुसार, सुरेंद्र यादव के साथ मारपीट की गई है। घटना की जांच की जा रही है। जांच में पिस्तौल-गोली की बात सामने नहीं आई है।

 

Share
  • Related Posts

    जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैनाल रोड में स्थित जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक एक ही छत…

    Share

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : बीएड कालेज में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज, दाउदनगर के प्रांगण में शनिवार को रंगोली, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    जीएनएसयू और बिजनेस स्टैंडर्ड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, प्रबंधन के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा

    जीएनएसयू और बिजनेस स्टैंडर्ड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, प्रबंधन के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा

    आईसीएआर-आरसीईआर की पहल : कंवर झील की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन

    आईसीएआर-आरसीईआर की पहल : कंवर झील की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का मूल्यांकन

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

    बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

    कृषि अनुसंधान परिसर और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, एआई और आईओटी के माध्यम से स्मार्ट खेती को मिलेगा बढ़वा

    कृषि अनुसंधान परिसर और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, एआई और आईओटी के माध्यम से स्मार्ट खेती को मिलेगा बढ़वा