डेहरी-आन-सोन (बिहार)-कार्यालय प्रतिनिधि। गया-दीनदयालनगर (मुगलसराय) और डिहरी-सोननगर-नबीनगर-जपला रेल-मार्ग पर डेहरी-आन-सोन रेल स्टेशन से होकर सफर करने वाले बिहार, झारखंड प्रदेशों के नियमित व गैर-नियमित सभी तरह के यात्रियों को 40 दिनों तक अलर्ट हो जाने की जरूरत है, क्योंकि इस निर्धारित अवधि में आने-जाने वाली मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का आवगमन या तो रद्द रहेगा या उनका रेल-मार्ग डेहरी-आन-सोन से पहले संबंधित आवागमन अनुकूल स्टेशन से बदल जाएगा। रेल-रूट पर टे्रन संचालन के लिए नई तकनीक वाली नान-इंटरलाकिंग के कार्य होने के कारण 19 दिसम्बर से 28 जनवरी तक 40 जोड़ी रेलगाडिय़ों यानी कुल 80 ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा और इनमें से कई रेलगाडिय़ों का संचालन नहींभी होगा। पहले सोन नद के पश्चिम में स्थित डेहरी-आन-सोन रेल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण अक्टूबर में इन सभी ट्रेनों का आवागमन बाधित किया गया था। अब सोन नदी के पूरब में स्थित सोननगर रेल स्टेशन पर नान-इटरलाकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा, रद्द रहेगा या उनके मार्ग बदले जाएंगे।
33 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस और सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेन होंगी बाधित
रेलवे सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डेहरी-आन-सोन से होकर पटना, भभुआ, दीनदयालनगर (मुगलसराय), वाराणसी, गया, बरवाडीह, बरकाकाना की ओर हर रोज जाने वाली कुल सात जोड़ी रेलगाडिय़ां यानी आने-जाने वाली 14 पैसेंजर ट्रेनें 19 दिसम्बर से 28 जनवरी के बीच कुछ दिनों के लिए बदले हुए रेल-मार्ग पर चलेंगी और इस अवधि के बीच कुछ दिनों के लिए स्थगित या रद्द भी रहेंगी। हालांकि नान-इंटरलाकिंग का कार्य सोननगर में 11 दिसम्बर से ही जारी है, मगर इस कार्य के मुख्य हिस्से की शुरुआत 19 दिसम्बर से होगी। इसी तरह, नान-इन्टरलाकिंग के कार्य के कारण 14 जनवरी से 29 जनवरी तक 33 जोड़ी द्रुतगामी रेलगाडियां यानी आने-जाने वाली 66 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें या तो रदद् रहेंगी या उनका मार्ग डेहरी-आन-सोन से पहले सुविधाजनक रेल स्टेशन से बदल जाएगा। इन 33 जोड़ी द्रुतगामी रेलगाडिय़ों में 10 जोड़ी रोजाना चलने वाली मेल, एक्सप्रेस टे्रनें हैं। इनमें से कई 14 जनवरी से, कई 16 जनवरी तो कई 17 जनवरी से बाधित रहेंगी। रोज चलने और डेहरी-आन-सोन से गुजरने वाली रेलगाडिय़ों 13347य48, 13307य08, 13151य52, 3243य44, 12801य02, 2311य12, 12987य88, 12307य08, 12381य82 और 13009य10 नम्बर ट्रेन शामिल हैं। इनके अलावा 23 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस रेलगाडिय़ां वैसी हैं, जो सप्ताह में एक बार, दो बार या तीन बार चलती हैं।
(रिपोर्ट : निशांत राज, सूचना : वीरेंद्र पासवान)