

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि । जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम ने सोमवार की संध्या पाली रोड स्थित होटल पी एंड एस विंध्या में ग़ज़ल संध्या आयोजन कर देश के सम्मानित ताम्हणकर नाट्य अकादमी के निर्देशक स्व. राजू ताम्हणकर को श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों उनके निधन की सूचना प्राप्त हुई थी इस बाबत बातचीत कर शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई थी वहीं राजस्थान की ताम्हणकर थिएटर ग्रुप पिछले कई वर्षों से अभिनव कला संगम के मंच पर नाट्य प्रतियोगिता में सक्रिय सहयोगी भूमिका में रहा है वही अकस के साथ भावनात्मक रिश्ते थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, सुजीत कुमार राय जेल सुप्रिटेंडेंट सासाराम, संतोष कुमार सिंह निर्वाचन पदाधिकारी, डेहरी नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, निर्देशक संजय सिंह वाला संस्थापक सदस्य जीवन प्रकाश गुप्ता, अरुण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने जिले में डेहरी ऑन सोन को साहित्यिक और सांस्कृतिक का गढ़ माना।
संस्था के सचिव के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जेल सुप्रिटेंडेंट सुजीत कुमार राय को संस्था की तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सत्यमेव जयते का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

ग़ज़ल संध्या के उपरांत संस्था के नए सदस्यों में शामिल दिनेश प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार उर्फ जीतू , सुनील कुमार उर्फ पिंटू, अरुण कुमार शर्मा, पवन कुमार मिश्रा, राहुल सिंह, राज पटेल उर्फ बंटी पटेल, आकाश कुमार, अमित कुमार पटेल, सरफराज आलम उर्फ राजू जी ने संस्था से जुड़कर समाज के प्रति अपनी नैतिक भूमिका में अग्रसर रहेंगे। इस दौरान शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व कलाम हाशमी ने संयुक्त रूप से की। संचालन संजय कुमार सिंह उर्फ बालाजी व जीवन प्रकाश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मो. वारिस अली ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए होटल पी एंड एस प्रबंधन समिति के सूरज सिंह, लाइट और साउंड के लिए प्रेम कुमार और महेंद्र कुमार व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
वहीं ग़ज़ल गायकों में शामिल सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय ताम्हणकर जी के प्रति उपस्थित सभी सदस्य एवं दर्शकों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉ. गौस आलम, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. नवीन नटराज, पूर्व विधायक इं. सत्यनारायण यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, मुटुर पांडे, विनय चंचल, नंदजी यादव, लल्लू चौधरी, धनंजय यादव, सैफुल हक, प्रमोद कुमार सिंह, संजय सिंह, शिवाजी सिंह, कीर्तन श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, मोहम्मद शादाब सिद्दीकी, विजय चौरसिया, संजय गुप्ता, उमेश प्रसाद सिंह, प्रेम प्रकाश उर्फ पी पी, शिव गुलाम, मनोज पांडेय, पंकज कुमार उर्फ टिंकू, शंभू सैम, अजय सिन्हा, विजय बंसी, राहुल कुमार, भोला कुमार सहित प्रशासनिक पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्य कला प्रेमी अन्य लोग शामिल। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह, पवन कुमार सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, संयोजक मृणाल गुप्ता, विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी।
- निशांत राज