

डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम परिवार के द्वारा संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के द्वारा डेहरी-डालमिया नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। संस्था के सचिव नंदन कुमार ने संस्था के द्वारा आयोजित होने वाले कला संस्कृति एवं साहित्यिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। सचिव बताया कि सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाती है।बताया कि जनहित के लिए कार्यों को बढ़ावा देने के लिए संस्था सदैव तत्पर रहता है।

वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी ने संस्था के द्वारा समाज के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्यों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि जनहित में सकारात्मक कार्यों को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान संस्था की ओर से कलाम हाशमी, अरुण शर्मा, विजय चौरसिया, प्रेम प्रकाश, शिव गुलाम, सुनील कुमार उर्फ पिंटू , जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, आकाश कुमार, राहुल सिंह गहलोत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।