

पटना -कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार में बीएड कॉलेज में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दिया है।
दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया आज यानि चार अप्रैल से आनलाइन शुरू होगी। अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा संभावित 24 मई को होगी। परीक्षा परिणाम 10 जून को जारी किया जाएगा। आवेदन पत्र में किसी प्रकार के सुधार के लिए तीन से छह मई की तिथि निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 18 मई के बाद से डाउनलोड किया जा सकेगा।
राज्य के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू और मगध विश्वविद्यालय बोधगया के लगभग 343 कालेजों में लगभग 37,300 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों में केंद्र बनाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि राजभवन ने 24 फरवरी को राज्य में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल केंद्र नामित किया था। इससे पूर्व भी वर्ष 2020, 2021, 2022 और 2023 और 2024 में भी विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक परीक्षा, रिजल्ट, काउंसिलिंग से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया पूरी की थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।