दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। प्रखंड -ई किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। बताया गया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि कुछ मिट्टी के नमूने मिट्टी जांच प्रयोगशाला औरंगाबाद में नहीं भेजा गया है। सभी पंचायत कर्मियों को दो दिनों के अंदर मिट्टी का नमूना, मिट्टी जांच प्रयोगशाला में जमा करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसान लाभान्वित हो सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में यह केवाईसी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि इस प्रखंड में इस योजना में लाभ लेने हेतु एक सौ नया आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन कर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश कृषि समन्वयकों को दिया गया। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, कृषि समन्वयक राजीव रंजन सिंह, शैलेंद्र कुमार विरल, राकेश रंजन कुमार, जन सेवक रामकुमार राम, सूर्यदेव यादव, एटीएम महिमा कुमारी, कुमार विवेक, अतुल कुमार सिंह, एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, किसान सलाहकार संजीत कुमार, आलोक कुमार टंडन, शशि भूषण कुमार, चंदन कुमार , संतोष कुमार, चितरंजन कुमार, अमरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)