अकोढी गोला (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। प्रखंड के मुडियार गांव में संचालित न्यू बजरंग दल कमिटी द्वारा आयोजित भव्य छठघाट पर पानी के बीचोंबीच छ्ठी मईया की मंदिर एवं भव्य दिव्य ज्योति घाटों को छठव्रतियों को समर्पित किए जाने के अवसर पर लोजपा के प्रदेश महासचिव एवं रोहतास चर्चित समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने लोकआस्था, पवित्रता, और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर ग्रामीणों व डेहरी विधानसभा वासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए कहा कि छठ पूजा संस्कृति और एकता का प्रतीक है, जो प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता और सामाजिक समरसता को दर्शाता है। उन्होंने युवाओं द्वारा अद्भुत पंडाल सफाई व सजावटों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए समस्त ग्रामीणों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि छठी मईया और भगवान भास्कर सभी को सुख, समृद्धि और निरोगी काया प्रदान करें।
वहीं मुखिया बबलू तिवारी एवं रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान ने पंचायत की उन्नति व चहुंमुखी विकास की कामना करते हुए छठी मईया से सभी आम अवाम के जीवन में सुख-समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य और नई ऊर्जा का संचार की दुआं मांगी। इस अवसर पर डाक सुपरिटेंडेंट पिंटू तिवारी, सरपंच उदय सिंह, पूर्व उप प्रमुख सुदामा राम, पैक्स अध्यक्ष डॉ अजय यादव, पूर्व उप मुखिया डॉ ओमप्रकाश, पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, हेडमास्टर अजय पासवान, बैंक प्रबंधक नवीन कुमार, एसबीआई फील्ड रिलेशन अधिकारी राकेश तिवारी, न्यू बजरंग दल के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रवि पासवान, प्रबुद्ध समाजसेवी किसान भगत, भीम चंद्रवंशी, गोपी पासवान, भोना पासवान, सुकर राम, उदय भगत, हरिहर भगत, सनोज चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता, मुनन सोनी, कृष्ण कुमार गुप्ता, मोहन सोनी, गोलू चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, सोनू ठाकुर, अभय चौरसिया, प्रकाश गुप्ता, धनजी गुप्ता, पृथ्वीराज चौधरी, बंटी पासवान, अनिल पासवान, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार, भोली चंद्रवंशी, प्रकाश बारी, सुमन दास, राज कुमार प्रजापति, अरविंद पासवान, श्याम लाल भगत, अभयानस कुमार, संतोष भगत, विजय प्रकाश, कौशल चंद्रवंशी, बिनोद चंद्रवंशी, शानू गुप्ता सब इंस्पेक्टर आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।