पटना (कार्यालय प्रतिनिधि)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज पटना में किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री अर्लेकर ने कहा कि युवा देश की शक्ति है और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के विज़न को युवा ही पूरा कर सकता है।आज भारत के युवाओं की सोच प्रगतिशील और गतिशील है। देश तभी विकसित राष्ट्र बनेगा जब यहाँ के युवा आत्मनिर्भर बने। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया के वो रोजगार लेने के बजाए रोजगार देने वाले बनें और देश को एक विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें। नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति में आत्मनिर्भरता कि नींव रखी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि देश तभी विकसित और आत्मनिर्भर बनेगा जब भारतीय मुद्रा विश्व स्तर पर मजबूत होगा, हर्ष की बात है के इस दिशा में भारतीय मुद्रा लगातार मजबूत हो रहा है और अब हम ईरान, रूस आदि जैसे देशों के साथ तेल आयात के लिए भारतीय मुद्रा में लेनदेन कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआईबी पटना के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन नासिक, महाराष्ट्र में किया गया जिसका आयोजन 12 से 16 जनवरी के बीच में किया गया था।
रिपोर्ट: पीआईबी (पटना), इनपुट: निशांत राज