

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के नवनियुक्त एसपी रौशन कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधों पर ग्रहण लगना उनकी प्राथमिकता होगी। उक्त बातें गुरुवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि रोहतास जिला शांति प्रिय है। यहां के लोग बहुत ही सहयोगी हैं। आम जनता के सहयोग से अपराध, नशे के कारोबार पर काबू पाया जायेगा।
उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील की। पत्रकारों द्वारा जिले में जगह-जगह जाम लगने की समस्या को बताते हुए कहा गया कि इस व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक सिपाही एवं अधिकारियों को उनके काम पर लगाना चाहिए । उन्होंने जिले की जनता से अपील कि की आने वाले पर्व के मौसम में सांप्रदायिक सौहार्द्ध बनाये रखने में सभी का सहयोग मिलेगा ।
कहा कि कोई भी गोपनीय सूचना उनके मोबाइल 9431822978 पर दे सकते है।उनका नाम गोपनीय रहेगा । कहा कि अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था, यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी को वाहन जांच करने में जिले के लोगो से सहयोग की उम्मीद जताया है ।