डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। अकोढ़ीगोला अंचल कार्यालय स्थित लोक सेवा सूचना केंद्र समेल दो पंचायत में जाकर राशन कार्ड के आवेदकों की भौतिक सत्यापन अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान अंचल कार्यालय में स्थित आरटीपीएस काउंटर में जाकर राजस्व कर्मचारियों, कर्मियों की कार्यशैली और दस्तावेज का निरीक्षण भी किया।साथ ही चेतावनी दी कि उक्त काउंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में नहीं रहे।अनाधिकृत व्यक्ति के पाए जाने पर दंडात्मक करवाई की जाएगी। जनता का कार्य सरल, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त रूप में करने का निर्देश दिया। काउंटर में राशन कार्ड बनाने के लिए आए आवेदन का सत्यापन और निरीक्षण किया। निरीक्षण में आवेदन किए गए संबंधित आवेदनों की जांच की गई। जिसमें कुछ पात्र एवं कुछ अपात्र लाभुक पाए गए। पात्र लाभुकों से संबंधित आवेदनों पर अग्रेतर कार्रवाई की करने का निर्देश दिया। बिचौलिए के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने का प्रयास करते हैं तो उन बिचौलियों को भी चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वैसे कर्मियों को भी दंडित किया जाएगा जो इसमें संलिप्त पाए जाएंगे।
(रिपोर्ट : निशांत राज)