पटना – कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में भागलपुर जिले के 30 मत्स्य पालकों को प्रक्षेत्र भ्रमण करवाया गया। वैज्ञानिक डॉ. विवेकानन्द भारती द्वारा किसानों को मत्स्य बीज उत्पादन के तरीकों की विस्तृत जानकारी चौधरी मत्स्य बीज केंद्र, जनदाहा, वैशाली में दी गई। इस बीज केंद्र के संचालक त्रिपुरारी चौधरी ने अपनी सफलता के हर पहलुओं की कहानी किसानों के साथ साझा की। डॉ. तारकेश्वर कुमार, वैज्ञानिक ने सभी किसानों को चौर में मछली पालन की आधुनिक तकनीकियों के बारे में बताया। किसानों को समस्तीपुर के सोनमार चौर में सामूहिक मत्स्य पालन का अनुभव प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान मिला। सोनमार चौर के प्रगतिशील तथा सफल किसान के तौर पर सुनील कुमार द्वारा मत्स्य पालन के लिए चौर विकास की हर कठिनाइयों तथा उनके समाधानों पर चर्चा की गई। इस प्रक्षेत्र भ्रमण के अनुभवों से मत्स्य पालन को लेकर किसान बहुत प्रेरित हुए।
रिपोर्ट : निशांत राज