डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- निशांत राज। ट्रैफिक पुलिस के गलत और हैरान करने वाले मामला प्रकाश में आया है।हैरानी की बात यह है कि कार के नंबर पर हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा गया।
नासरीगंज निवासी रुस्तम अंसारी के मोबाइल पर अचानक ई-चालान का मैसेज आया। जिसमें एक हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। मैसेज देख वह दंग रहे गए, क्योंकि कार के नंबर पर बाइक का चालान भेज दिया।
वाहन स्वामी का कहना है कि चालान में उन्हीं की गाड़ी का नंबर बी आर 02 बीपी 4377 और इंजन नंबर दर्शाया गया, लेकिन चलन में तस्वीर बाइक की है। जिसमें हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया है। यहीं नहीं, चालान भी बिहार शरीफ (नालंदा) के मछली मंडी बाजार में कटा गया है, जो की वो गए भी नहीं। कहा कि इससे संबंधित शिकायत ई-मेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, नालंदा को किया है।
वाहन स्वामी स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है।
कार्यालय और सामाजिक जीवन में तालमेल जरूरी : महालेखाकार
महालेखाकार भवन में ऑडिट सप्ताह में कई कार्यक्रमों का आयोजन देहरादून (उत्तराखंड)-विशेष प्रतिनिधि। कौलागढ़ स्थित महालेखाकार भवन में ऑडिट सप्ताह के तहत अनुज शर्मा, उपमहालेखाकार एवं मुकेश कुमार, उपमहालेखाकार के…