
पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में बुधवार को “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 चलाया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अनुभाग में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में सक्रिय योगदान दिया।
संस्थान में यह विशेष स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने, हरित वातावरण को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता लाने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य, कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।” उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन और कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाया जाए।
डॉ. दास ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्यस्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने स्वच्छ और हरित वातावरण को सतत विकास की दिशा में आवश्यक कदम बताया।






