डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय स्टार्ट अप कार्यशाला का शुभारंभ की गई । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी, हिमाचल प्रदेश एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, सासाराम के संयुक्त प्रयास से बिहार एवं आसपास के क्षेत्र के नव उद्यामियों को दिशा प्रदान करने एवं उन्हें उद्यम के क्षेत्र स्थापित करने में हो रहे कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक मोनिका सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित नव उद्यमियों को संबोधित किया तथा उन्हें इस कार्यक्रम में सहभागी बनने के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला में तीन दर्जन से भी अधिक प्रतिभागी शामिल हैं जिसमें कई नए उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की दिशा में अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने हिमाचल प्रदेश मंडी से आए आईआईटी मंडी के महाप्रबंधक मिस्टर अनिल सिंह जो कि कार्यशाला के उत्प्रेरक भी हैं तथा गौरव पारुलकर प्रबंधक आईआईटी मंडी एवं कृष्णकांत चतुर्वेदी सीईओ कम्युनिटी वेंचर से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु विमर्श किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)