डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपालनारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) में कला संकाय के अंतर्गत संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग के तत्वाधान में हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों की महती आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र सरकार का हिंदी के उत्थान के प्रति गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि देश में हिंदी को सम्मान दिलाने का काम वर्तमान सरकार ने मजबूती से किया है। हिंदी दिवस का इतिहास बताते हुए उन्होंने कहा कि भाषा हमें विद्या के पास पहुंचाती है। कार्यक्रम की शुरुआत में कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सुरेश चंद्र नायक ने विषय प्रवेश कराते हुए हिंदी के वैश्विक पहुंच को बताया और साथ ही उन्होंने हिंदी के राष्ट्रीय स्तर पर पहचान को रेखांकित किया। हिंदी के संदर्भ में उन्होंने ज्ञानप्रद जानकारियां भी उपलब्ध कराई। उपस्थित विद्यार्थियों को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश सिंह गौतम, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्राध्यापक स्मृति ने भी सम्बोधन किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कला संकाय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने काव्य पाठ किया। कविता पाठ करने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक पाठक, प्राची कुशवाहा रहें वहीं संवाद कार्यक्रम में आयुष मिश्र, दिव्यांशु कुमार, शक्ति कुमार, सुमंत कुमार, अंकित कुमार ने सहभागिता दिखाई।कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पांचवें सेमेस्टर के छात्र कुमार अमरेंद्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्नेहाशीष वर्धन ने किया। कार्यक्रम में कला संकाय के पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार मिश्र, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, स्मृति, चंचल सिंह सहित पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश सिंह गौतम, आलोक कश्यप, प्रफुल्ल कुमार सहित अमित कुमार, सीमा कुमारी सहित सभी सत्रों के विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)
इसे भी पढ़े : 👉🏻ब्रह्मांड और जीवन की खोज पर प्रमाणित पुस्तक : सुनो मैं समय हूं
इसे भी पढ़े : 👉🏻 लक्ष्मीकांत मुकुल की अरुणाचल यात्रा पर कविताएँ