
डेहरी -आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। बाबा गणिनाथ जी महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा डेहरी बाजार स्थित ट्रस्टी अरविंद गुप्ता के निजी कार्यालय में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पारसनाथ गुप्ता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा (बिहार) के साथ संपन्न हुई।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें झारखंडी मंदिर स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा गणिनाथ जी महाराज के मंदिर परिसर से किसी भी प्रकार के प्रयोजनों (मांगलिक कार्य या शादी ब्याह से संबंधित बैठक) पर कोई शुल्क नहीं लगेगा ट्रस्ट द्वारा किसी भी जरूरतमंद को चाहे वह किसी भी जाति संप्रदाय से हो आवश्यकता पड़ने पर उनकी पूरी मदद की जाएगी। नजदीक के दिनों में ट्रस्ट का शिष्ट मंडल अनुमंडल प्रशासन से मिलकर ट्रस्ट के साथ एक बैठक सुनिश्चित की जाएगी और समाज हित में ट्रस्ट के द्वारा और कैसे बेहतर कार्य किया जाए इस पर चर्चा होगी।
बैठक का संचालन ट्रस्टी गोपाल प्रसाद के द्वारा किया गया। बैठक में संदीप कुमार गुप्ता उर्फ गट्टू, अरविंद गुप्ता, जमुना प्रसाद, अनिल कुमार उर्फ ब्लू, देवेंद्र प्रसाद उर्फ बाबू, ललन प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, उदय कुमार गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अर्चना गुप्ता, नंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।






