डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष प्रतिनिधि। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वाणिज्य संकाय द्वारा साक्षात्कार प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर व पूर्व सह-कुलपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, प्रोफेसर डॉ ओ. पी. राय रहे।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि का विश्वविद्यालय परिषर में शैक्षिक निर्देशक श्री सुदीप कुमार सिंह जी के द्वारा तुलसी पौध और अंगवस्त्र देकर किया गया। प्रोफेसर राय ने इस वाणिज्यिक युग मे साक्षात्कार की भूमिका एवं उसका उत्कृष्ट प्रबंध किस तरह किया जा सकता है पर युवा छात्र-छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया। आज के वर्तमान समय में अत्यधिक युवा साथियों के लिए साक्षात्कार एक फोबिया के रूप में उभर कर आ रहा है। इसका मूल कारण साक्षात्कार की परिभाषा को सिर्फ विषय ज्ञान के रूप में जोड़कर किया जा रहा है। जबकि साक्षात्कार व्यक्ति या युवा के गुण, मूल्यों व उसकी तर्कशक्ति के साथ बेहतर निर्णय कैसे लिया जा सकता है के आधार पर होता है।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ मयंक कुमार राय और मुख्य वक्ता को छात्रों से रूबरू करने का कार्य संकायाध्यक्ष डॉ किशन जी द्वारा किया गया। वही डॉ विशाल कुमार द्वारा इस व्याख्यान के आयोजन हेतु आवश्यक योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर बेहतर संयोजन के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर: भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)