डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला एवं मिना झुनझुनवाला के द्वारा सोमवार देर शाम को भव्य श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर दादी का भव्य एवं आलौकिक दरबार महाराजा अग्रसेन भवन पाली रोड के दादी मंदिर में सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष तीन बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात कोलकाता से सुप्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका हर्षिता डीडवानिया संगीत साधन दान कोलकाता द्वारा श्री राणी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का वाचन किया।
पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर भजनों के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के संरक्षक संत शर्मा, वेद शर्मा, नीरज अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, प्रविण अग्रवाल, कमल डालमिया, चंदन शर्मा, श्रवण कुमार अटल, अर्जुन केशरी, सुमीत अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रंजना श्रीवास्तव, मंजू केशरी, पार्षद रितू हजारीका, विजय अग्रवाल, पुजा शर्मा, बबिता शर्मा, प्रभु पंडित, संजय गुप्ता सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें। महाआरती के साथ आयोजन का समापन हुआ।