डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में आज से चार दिवसीय मेटामोरफोसिस 2.0 का आयोजन शुरू हो रहा है। इसमें बिहार एवं झारखंड के लगभग एक दर्जन मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के समन्वयक एवं अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुमार अंशुमान ने बताया कि मेटामोरफोसिस 2 में झारखंड राज्य के हजारीबाग एवं पलामू के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के अलावे दरभंगा मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, मधुबनी मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज बिहटा, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया, मेडिकल कॉलेज सहरसा आदि से लगभग 300 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि मेटामारफोसिस के दौरान आउटडोर वा इंडोर खेलों के अलावा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की रात में द ट्रैप बैंड नाइट, 25 की रात में क्रिस्टियल डीजे नाइट, 26 की रात में स्टार नाइट जिसमें मिथुन, भूमि त्रिवेदी, मोहम्मद इरफान एवं साथी हिस्सा लेंगे तथा आखिरी दिन 27 अक्टूबर की रात में सुफी नाइट तथा स्टैंड अप कॉमेडी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कल्चरल प्रोग्राम में इसके अलावा फैशन शो, नाटक, बैंड नृत्य, गीत का आयोजन होगा। बताया कि खेलों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट वालीबाल, बास्केटबाल, रस्सा कशी, हैंडबॉल आदि की प्रतियोगिताएं होंगी जबकि इंडोर में शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लूडो आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा फोटोग्राफी, रिल मेकिंग, बॉडीबिल्डिंग, पानी पुरी खाना प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चार दिनों तक चलने वाले मेटामारफोसिस कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता, क्विज, ओपन मायक, डम कैरेट, फाइन आर्ट, स्केचिंग, रंगोली, मेहंदी, फेस मेकिंग समेत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
इस दौरान कुछ प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा मेटा टॉक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही छात्रों को मानसिक रूप से शांति प्रदान करने के लिए धार्मिक संवाद का भी आयोजन किया जाएगा।
24 अक्टूबर को प्रथम सत्र में उद्घाटन समारोह होगा जिसमें संस्थान के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, कुलपति डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, प्रतिकुलपति डॉ. जगदीश सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ,प्राचार्य डॉ. हीरालाल महतो, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुनीत कुमार सिंह, उपप्राचार्य डॉ. अशोक कुमार देव समेत सभी वरीय शिक्षक एवं विभाग अध्यक्ष की गरिमामय में उपस्थित होगी।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)