

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी की नीलेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को गहन पुनरीक्षण के क्रम में मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि से संबंधित सूची को शेयर किया गया एवं मतदाता सूची के युक्तिकरण के पश्चात नए मतदान केंद्र की सूची भी दिया गया। दिनांक 1 अगस्त से लेकर 1 सितंबर 2025 तक मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में दावा आपत्ति करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया। जो भी योग्य व्यक्ति हैं जिनका नाम मतदाता सूची में अभी भी दर्ज नहीं है उसको जुड़वाने हेतु अपने बीएलए 2 के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं।