

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उतकृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को नारायण वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। अनुशासन, परिश्रम और लक्ष्य प्राप्ति की दृढ़ता ने इस परिणाम ने परीक्षार्थियों के शैक्षणिक भविष्य की रुपरेखा को उच्च शिक्षा के नए क्षितिज पर स्थापित कर दिया है।
ग़ौरतलब है कि नारायण वर्ल्ड स्कूल के मेधार्थियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता को गर्व से भर दिया है। शत प्रतिशत उत्तीर्णता के मानक के साथ विद्यालय के 27 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने वैशिष्ट्य सीमा से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। विद्यालय की कामर्स संकाय की टाॅपर प्रीती कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वहीं दसवीं कक्षा से साहिल कुमार ने 96 प्रतिशत अंक के साथ जिले में अपना विशेष स्थान दर्ज किया।नारायण वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन प्रति वर्ष बोर्ड टाॅपर्स को उनके विशेष प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करती है जिसमें दस हजार से लेकर पांच हजार तक की नगद राशि का पुरस्कार भी दिया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव, गोविंद नारायण सिंह ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें आधुनिक शिक्षा क्षेत्र में उनके दक्षता प्रयोग को अग्रसर करने का सुझाव दिया। विद्यालय की निदेशक मोनिका सिंह ने विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए उनका विद्यालय देश के कर्णधारों के प्रतिभा उन्नयन में कोई प्रयास अछूता नहीं रहने देगा। देवमंगल सभागार में आयोजित इस पुरस्कार सह सम्मान समारोह – ‘शैल संजीवनी’ में सैकड़ों विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। पुरस्कृत विद्यार्थियों में यश गौरव, रौशन राज, सुमित यादव, प्रीतम कुमार, अमृत राज आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर :भूपेंद्रनारायण सिंह,पीआरओ, जीएनएसयू)