
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- विषेश संवाददाता। नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के तत्वावधान में चार दिवसीय अंतर-मेडिकल महोत्सव ‘मेटामॉर्फोसिस 3.0’ का विधिवत उद्घाटन गुरुवार की सुबह भव्य रूप से संपन्न हुआ। 21 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में बिहार और झारखंड के विभिन्न चिकित्सा शिक्षा संस्थानों से आए लगभग 450 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
इस चार दिवसीय आयोजन में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बौद्धिक प्रतियोगिताओं का समृद्ध संगम देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन सहित कई इनडोर गेम्स, रंगोली और क्विज जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही बाहर से आमंत्रित नामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान अंकित तिवारी, माही जैसे कलाकारों की प्रस्तुति और विशेष सूफी नाइट आकर्षण का केंद्र रहेगी।

कार्यक्रम के समन्वयक एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. कुमार अंशुमान ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के अलावा कटिहार मेडिकल कॉलेज, श्री नारायणा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सहरसा, माता गुजरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल किशनगंज, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज बिहटा (पटना) तथा पलामू डेंटल कॉलेज (झारखंड) के प्रतिभागी शामिल हुए हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों से खेल भावना बनाए रखने, आपसी सौहार्द और अनुशासन का पालन करने की अपील की।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सह औरंगाबाद विधानसभा से विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि ‘मेटामॉर्फोसिस’ का यह तीसरा संस्करण है और पिछले आयोजनों से मिले अनुभवों के आधार पर इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सभी छात्रों और शिक्षकों से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, कुलाधिपति के सलाहकार डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हीरालाल महतो, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुदीप कुमार सिंह, डॉ. विकास कुमार, सहायक कुलसचिव अजय कुमार सिंह, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. अभिषेक कमेंदु, वरीय चिकित्सक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन, फीता काटकर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अतिथियों द्वारा शुभंकर मशाल प्रज्वलित कर छात्रों को सौंपी गई, जिसके बाद खेल मैदान के चारों ओर मशाल दौड़ के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का औपचारिक आगाज़ किया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)






