डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन सारण जिला स्तरीय युवा उत्सव के नाटक के निर्णायक के रुप में हुए सम्मानित

छपरा- विशेष संवाददाता। शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं के करीब दो दर्जन से अधिक कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयनित किया गया। उनके परफॉर्मेंस को आधार मानकर निर्णायक मंडल के सदस्यों ने अंतिम रूप से चयन किया। चयनित कलाकारों को जिला प्रशासन के स्तर पर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया। 

डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सारण की धरती सांस्कृतिक रूप से काफी उर्वर है। यहां के युवा अनेक अवसरों पर सारण को गौरवान्वित किये है। लोक कलाकार भिखारी ठाकुर से लेकर महेंद्र मिसिर तक की जन्मभूमि सारण  है। सीनियर डिप्टी कलक्टर जेबा अर्शी ने कहा कि सारण  के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सारण को देश स्तर पर गौरवान्वित करने का मौका देंगे।

जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर युवा उत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। वही प्रतिभागियों ने भी कहा कि वे राज्य स्तर पर सारण को  स्थापित करने में पीछे नहीं हटेंगे।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय गायन, चित्रकला, हस्तशिल्प और भारतीय वादन के प्रतियोगिता हुई।  इसमें युवा कलाकारों ने समा बांधी और राज्य स्तर पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।तबला वादन में प्रवीण अंशु प्रथम, शहनाई वादन में मोहम्मद पंजतन प्रथम, हारमोनियम वादन में रंजीत गिरी प्रथम स्थान पर रहे। शास्त्रीय नृत्य में कुमारी रूपा प्रथम रही। समूह लोकगीत गायन में डॉली कुमारी और ग्रुप ने बाजी मारी। मनोज यादव एंड ग्रुप को दूसरा स्थान मिला।एकल लोकगीत प्रतियोगिता में श्याम बाबू प्रसाद प्रथम स्थान पर  तो साक्षी प्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं।

समूह लोक नृत्य में साथी ग्रुप अव्वल तो किलकारी को दूसरा स्थान और रूबी ग्रुप को तीसरा स्थान मिला। चित्रकला में विशाल साह प्रथम व तान्या मेहता को दूसरा स्थान, मूर्तिकला में आंनद कुमार सिंह अव्वल रहें।

कविता लेखन में मनोज कुमार यादव प्रथम तो अंजली को दूसरा स्थान मिला। कहानी लेखन में अंजली कुमारी प्रथम तो विष्णु कुमार को दूसरा स्थान मिला। लघु नाटक में गोविंदा कुमार एवं ग्रुप ने बाजी मारी। वक्रता प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार ने शानदार प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ज्ञानेंद्र कुमार ने अपनी पूरी स्पीच अंग्रेजी में शानदार ढंग से रखकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही रुबिन सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

 पेंटिंग में विशाल साह प्रथम, तान्या मेहता द्वितीय और ऋषिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हस्तशिल्प प्रतियोगिता में अखिल राज सिंह विजेता रहें। दिशा कुमारी व राज लक्ष्मी कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। प्रमोद कुमार यादव को फोटोग्राफी में अव्वल प्रदर्शन किए। शीलकी कुमारी द्वितीय व प्रकाश कुमार को तीसरा स्थान मिला।

दो दिनों तक चले युवा उत्सव में निर्णायक मंडल की भूमिका काफी सराहनीय रही। निर्णायक मंडल में पशुपति नाथ अरुण, डॉ. अमित रंजन, हैप्पी श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, ज्योत्स्ना, सोनम मिश्रा, विनीता कुमारी, कंचन बाला, सुधाकर कश्यप, गोविंद वल्लभ, बक्शी विकास, विवेक समदर्शी, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. सुदर्शन कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद, डॉ. विशाल भूषण, विजेंद्र कुमार विजय, रवि शंकर नारायण सिंह व अन्य निर्णायक मंडल में शामिल थें। कार्यक्रम के सफल संचालन में संजय भारद्वाज व नदीम अहमद विशेष सहयोगी के तौर पर चंद्रशेखर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतिभागियों के साथ-साथ निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी जिला प्रशासन के स्तर पर सम्मानित किया गया।

(रिपोर्ट, तस्वीर : डॉ. अमित रंजन, इनपुट : निशांत राज)

  • Related Posts

    बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में किया गया बच्चों का पूरे शरीर का जाँच

    डेहरी-आन-सोन  (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोटरी क्लब ऑफ नारायण जमुहार के सहयोग से बीएससी…

    किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने का आह्वान

    पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के तत्वाधान में सोमवार को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर “सतत् खाद्य सुरक्षा एवं जलवायु अनुकूल कृषि हेतु…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में किया गया बच्चों का पूरे शरीर का जाँच

    बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में किया गया बच्चों का पूरे शरीर का जाँच

    किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने का आह्वान

    किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने का आह्वान

    धान-परती भूमि में रबी फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

    लोजपा (आर) की बैठक, आगामी चुनाव योजना पर हुई चर्चा

    उद्यमी योजना के लाभुकों को दिया गया प्रथम व द्वितीय किस्तों की राशि व प्रशस्ति पत्र

    उद्यमी योजना के लाभुकों को दिया गया प्रथम व द्वितीय किस्तों की राशि व प्रशस्ति पत्र