

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तत्वावधान में तीन स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नारायण नर्सिंग कॉलेज, नारायण मेडिकल कॉलेज एवं एनसीसी कैडेटों के सहयोग से रक्तदान केंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 28 लोगों ने रक्तदान किया जबकि नारायण मेडिकल कॉलेज के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह प्रशिक्षण केंद्र अंकोढीगोला में आठ लोगों ने रक्तदान किया। नारायण मेडिकल कॉलेज के सहयोग से डालमियानगर स्थित हैप्पी हाउस में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 10 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुनीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक संचालन उपेंद्र कुमार सिंह, नारायण नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. के लता, उपप्राचार्यि डॉ. श्वेता शर्मा, नर्सिंग शिक्षिका निक्की मिंज, एनसीसी के समन्वयक डॉ. मयंक राय एवं रक्त केंद्र के प्रभारी संजीव पराशर की उपस्थिति में छात्रों एवं एनसीसी कैडेटों के द्वारा रक्तदान किया गया। इसी प्रकार अकोढीगोला केंद्र पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कम्युनिटी मेडिसिन के विभाग अध्यक्ष डॉ. निपेंद्र कुमार ने बताया कि पीएचसी टीम द्वारा आसपास के लोगों को मोटिवेट कर आठ लोगों से रक्तदान कराया गया। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में डालमियानगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जहां नारायण मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक संचालन उपेंद्र कुमार सिंह, रोहतास उद्योग समूह के प्रभारी एआर वर्मा, समाजसेवी संजय कुमार सिंह बालाजी, डॉ. अजीत कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में सफल आयोजन संपन्न हुआ।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)