

डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। विश्व कुष्ट दिवस के अवसर पर जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के तत्वावधान में रोहतास जिला के अंकोढीगोला प्रखंड के बिहारी बीघा गाँव और जिला मुख्यालय सासाराम में स्वास्थ्य एवं जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में आये लोगों को कुष्ठ रोग का संक्रमण, उपचार और प्रतिरोध के बारे में बताया गया और सामाज मे कुष्ठ रोगियों को हीन भावनाओं से नहीं देखने की अनुरोध की गयी।
कार्यक्रम में उनके स्वास्थ्य की निशुल्क जाँच की गयी और दवा भी उपलब्ध कराई गयी l ग्रामीण स्वास्थ्य एवम प्रशिक्षण केंद्र, अंकोढीगोला एवम शहरी स्वास्थ्य एवम प्रशिक्षण केंद्र, सासाराम के चिकित्सकों एवम छात्रों द्वारा पोस्टर के माध्यम से आम लोगों को कुष्ठ रोग के बारें मे जागरुकता की गयी l
साथ में ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी गई कि सरकार की तरफ से इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधायें उपलब्ध हैं l
इस जागरूकता अभियान की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष डा. एच. के.सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक अध्यापक डा. रक्षिता ओझा, डा. संतोष नायक ने किया l साथ में डा. नवीन कुमार, डा. राहुल चंद्रा, डा. स्वेता सुमन, डा. एन के जोशी, डा. श्यामा एवं विभाग के सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया।
(रिपोर्ट, तस्वीरः भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)