दाउदनगर (औरंगाबाद)-कार्यालय प्रतिनिधि। भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी.एड.कालेज में बुधवार को अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीएड सत्र 2023-25 प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव डा. प्रकाश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बीएड द्वितीय वर्ष की प्रांजल कुमारी, सुरुचि भारती, नेहा कुमारी, श्रेया सोनी, सिमरन कुमारी, नेहा कुमारी, आरती कुमारी ने स्वागत गान से महाविद्यालय के प्राचार्य, सचिव, शिक्षकों एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को स्वागत किया।
सचिव डा. प्रकाश चंद्र ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
प्राचार्य डा. अमित कुमार ने कालेज के सचिव एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को स्वागत करते हुए कहा कि माता,पिता और गुरु का हमेशा आदर करना चाहिए। पढ़ाई के साथ अनुशासन भी बहुत महत्व रखता है। इसलिए अनुशासित हो सभ्य समाज का निर्माण एवं लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बच्चों को प्रतिदिन कक्षाएं करने की सलाह दी।
सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय बताते कहा कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। बीएड द्वितीय वर्ष प्रशांत राज और लवली कुमारी ने महाविद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों को बताते हुए अपना अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर पंकज कुमार ने करते हुए सभी शिक्षकों का परिचय कराया।
मौके पर संजय सोम, मुकेश मिश्रा, गोविंदा राज, सहायक प्रोफेसर अखिलेश सिंघल, अनूप कुमार कन्नौजिया, रामचंद्र यादव, विनोद कुमार, मो. सोहेल अहमद, निशांत कुमार, सत्या कुमारी एवं बीएड-डीएलएड के छात्र छात्राओं मौजूद थे।
रिपोर्ट : निशांत राज, तस्वीरः गोविंदा व रंजन कुमार