दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय रामनगर में सुरक्षित शनिवार के अवसर पर अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई। अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह द्वारा घोषित किया गया।
विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव अनिता कुमारी, शिक्षिका कुंती बाला एवं प्रधानाध्यापक ने प्रगति पत्रक का वितरण किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन पूर्ण गणवेश में विद्यालय भेजें। घर पर अपने बच्चों को कम से कम दो घंटे स्वयं बैठाएं और गृह कार्य पूरा कराएं। जिन विद्यार्थियों को गृह कार्य नहीं मिले, वह विद्यालय को सूचित करें, ताकि बच्चों पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाए एवं बच्चों का विकास हो सके।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)