डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार पुलिस दिवस 2024 को लेकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी नवीन चंद्र झा ने जनसंख्या हमारा कार्यक्रम के तहत बिहार पुलिस के “पांच प्रण” की शपथ दिलाई। बुधवार को डेहरी नगर थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। डीआइजी द्वारा पांच प्रण 100, 75, 30, 20 तथा जीरो टॉलरेंस की महता पर प्रकाश डाला गया।
पाँच प्रण में 100 फ़ीसदी सक्रिय अपराधी की निगरानी, सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी, नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना, शिकायत दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना, 75 फ़ीसदी टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्वेदन, 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन, 30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना, 30 दिनों में जांच पूर्ण करना एवं वादी को निःशुल्क प्रति उपलब्ध कराना, 20 मिनट में लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस का पहुंचना, घटना स्थल पर पुलिस का पहुंचने का समय, 20 दिनों में न्यायालय से प्राप्त सम्मन/वारंट का तामिला और जीरो टॉलरेंस की नीति में महिला अपराध के विरुद्ध, रंगदारी के विरुद्ध, भ्रष्टाचार/आधिकारिक पद का दुरुपयोग एवं अनुचित आचरण, पुलिस स्टेशन का खराब रख रखाव एवं वर्दी का अनुचित पहनावा शामिल है। मौके पर रोहता पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, एएसपी शुभांक मिश्रा एवं कई डीएसपी के अलावा पुलिस निरीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी ने पांच प्रण की शपथ ली।
(रिपोर्ट : निशांत राज)